अजमेरः RAS प्री परीक्षा का परिणाम जारी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परिणाम जारी किया है. ऐसे में अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं.
21,539 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए है. अब ये परीक्षार्थी RAS की मुख्य परीक्षा देंगे. 1096 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं आयोग ने 5वां विकल्प नहीं भरने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया है.
#Ajmer: RAS प्री परीक्षा का परिणाम जारी
— First India News (@1stIndiaNews) February 20, 2025
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया परिणाम, 21,539 अभ्यर्थी किए गए सफल घोषित, अब ये परीक्षार्थी देंगे RAS की मुख्य.... #RajasthanWithFirstIndia #AjmerNews @shubhamjain8824 pic.twitter.com/R7zerjXHYN