Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट, इन जिलों में लू चलने की आशंका

जयपुरः राजस्थान में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी जिलों में अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भीषण लू चलने की आशंका है. शनिवार को अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 

साथ ही 4 जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंचा. तेज गर्मी के बीच मौसम केंद्र ने खुशखबरी दी. राजस्थान में समय से पहले मानसून की दस्तक हो सकती है. अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए तय समय से पहले मानसून आ सकता है.