जयपुरः तीन साल में RIMS धरातल पर उतरेगा. सीएम की मंशा के अनुरूप RUHS का डवलपमेंट प्लान तैयार है. तीन चरण में RUHS अस्पताल मेडिकल इंस्टीट्यूट में तब्दील होगा. सरकार को भेजे प्लान के तीसरे चरण में RIMS का जिक्र किया गया है. जिसमें तीन साल के इस प्लान में RUHS में कई अहम विभाग विकसित होंगे.
कार्डियक एनेस्थिसियोलॉजी,कार्डियक वैस्कुलर रेडियोलॉजी एंड इंडो वैस्कुलर इंटरवेंशन, न्यूरो एनेस्थिसियोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर,न्यूरो इमेजिंग एंड इंटरवेंशनल न्यूरो रेडियोलॉजी, ऑको एनेस्थिसियोलॉजी एंड पैलिएटिव मेडिसिन, प्लास्टिक, रिकंस्ट्रक्टिव एंड बर्न सर्जरी, एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म विभाग का एक्शन प्लान भेजा गया है.
प्लान में इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसीन, वायरोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ रेयर डिजीज, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट और इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्गन ट्रांसप्लांट का भी जिक्र किया गया है.