राइजिंग राजस्थान 2024: समिट के दौरान हस्ताक्षरित MoU के क्रियान्वयन की प्रगति की हुई समीक्षा, मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अफसरों को दी बधाई

राइजिंग राजस्थान 2024: समिट के दौरान हस्ताक्षरित MoU के क्रियान्वयन की प्रगति की हुई समीक्षा, मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अफसरों को दी बधाई

जयपुर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 समिट के दौरान हस्ताक्षरित MoU के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा हुई. इस दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अफसरों को बधाई दी. 3 माह में ही 2.25 लाख करोड़ रु. के MoU को क्रियान्वयन के स्तर तक पहुंचाने के लिए अफसरों को बधाई दी. 

सीएस सुधांश पंत ने कहा कि सतत निगरानी और विभिन्न विभागों के बीच आपसी तालमेल की बदौलत यह मील का पत्थर हासिल हो सका है. निवेशकों को उपयुक्त भूखंड उपलब्ध कराने के बारे में मुख्य सचिव ने कहा कि निवेशकों की जरूरतों अनुसार सभी संभावित विकल्पों पर विचार किया जाए और नियमानुसार भूमि आवंटन प्रक्रिया को सरल और त्वरित किया जाए.

इस प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए सीएस ने निर्देश दिए. जमीन आवंटन से जुड़े सभी विभागों को अपने विभाग की संबंधित नियमावली अन्य विभागों के साथ साझा की जाए. भूमि को बहुमूल्य संसाधन बताते हुए पंत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निवेशकों द्वारा मांगी गई भूमि को परियोजना की आवश्यकता और सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार आवंटित किया जाए.

सीएस ने सभी संबंधित विभागों के प्रमुखों को MoU के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा करने का देते हुए कहा कि वैसे निवेशकों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए जो राज्य में अपनी परियोजना लगाने के लिए गंभीर हैं. प्राथमिकता के आधार पर उन्हें आवश्यक संसाधन और जमीन उपलब्ध कराई जाए. बता दें कि निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन के लिए सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा निर्धारित की है त्रि-स्तरीय समीक्षा प्रणाली सरकार ने 35 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए थे.