नई दिल्लीः भारतीय स्पीनर युजवेंद्र चहल का हाल ही में धनश्री वर्मा से तलाक हुआ है. इसके बाद से ही खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त है. चहल पंजाब की टीम से खेल रहे है. इस दौरान उनका नाम एक युवती से जोड़ा जा रहा है जिसका नाम आरजे महवश है. उन्हें कई बार चहल के साथ तो कभी मैदान पर टीम को सपोर्ट करते देखा गया है इसके बाद से चहल और महवश के बीच रिलेशनशिप की खबरे तूल पकड़ रही है. इसी बीच महवश ने अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया है.
आरजे महवश ने एक पडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए कहा कि वो 6 साल तक रिलेशनशिप में रही है. इस दौरान 3 साल डेट किया और 3 साल वो मेरे मंगेतर रहे है. लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने कभी उनके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए. क्योंकि महवश का मानना है कि ये सब चीजे शादी के बाद ही सही होती है. उन्होंने कहा कि मैं इतना ही कहूंगी कि यह एक अनुभूति नहीं है लेकिन विवाह के बाद निभाई जाने वाली एक जिम्मेदारी होती है. इसके बाद से ही उनका ये बयान खूब वायरल हो रहा है. और सुर्खियों में बनी हुई है.
चहल के साथ हुई स्पॉटः
बीते कुछ समय से महवश को चहल के साथ स्पॉट किया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी दोनों टीम इंडिया को सपोर्ट करने ग्राउंड में नजर आए थे और इसके बाद से ही दोनों के बीच रिलेशलशिप की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. वहीं अब जारी आईपीएल के मैचों के दौरान उनको कई बार मैच में देखा गया है. जहां वो कभी पंजाब टीम का झंड़ा लिए तो कभी टीम को चीयर करती नजर आई है.
आखिर कौन है महवशः
महवश एक पॉपुलर आरजे जॉकी होने के साथ ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट राइटर भी है. जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते है. उनको लेकर चर्चाएं है कि महवश को बिग बॉस 14 ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया. वहीं उनको कई फिल्म भी ऑफर हो चुकी है.