जयपुर: राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में आज पुलिस अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने 64 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक, अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक एवं डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया.
लंबे समय से चयन के बाद भी सम्मान मिलने का इंतज़ार कर रहे पुलिस कर्मियों और पुलिस अधिकारियों का इंतज़ार आज ख़त्म हो गया. आज राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीजीपी यू आर साहू ने RPA पहुंच कर सेरेमोनियल परेड की सलामी ली. सेरेमोनियल परेड में राजस्थान पुलिस अकादमी के सेन्ट्रल बैण्ड ने प्रस्तुति दी. परेड का नेतृत्व भीलवाड़ा जिले में पदस्थापित 76वें बैच के आईपीएस अधिकारी जतिन जैन ने किया. इसके बाद DGP ने पुलिस कर्मियों और पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी यू आर साहू ने सभी सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी . उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस अच्छा काम कर रही है . उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है . सम्मानित करने से अन्य पुलिस कार्मिकों को भी प्रेरणा मिलती है . डीजीपी साहू ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को देश में लागू नए कानूनों के तहत काम करना चाहिए . अपराध का पंजीकरण हो या फिर अनुसंधान नए कानूनों के मुताबिक ही काम होना चाहिए.
इस मौके पर अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए 8 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक ,12 पुलिस अधिकारियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक ,7 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा पदक ,37 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया .
--- इन अधिकारियों को मिला केंद्रीय गृहमंत्री पदक ---
अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक से एसपी श्रीगंगानगर गौरव यादव,
डीसीपी वेस्ट जयपुर अमित कुमार, एसओजी जयपुर में डीएसपी गुमाना राम,
इंस्पेक्टर अमित सिहाग ( मरणोपरांत परिजनों को), पुलिस निरीक्षक,
एसओजी जयपुर सज्जन कंवर पूनम चौधरी,
सहायक उप निरीक्षक भीलवाडा मदन लाल मीणा एवं अजमेर जिले के हैड कांस्टेबल पुसा राम को सम्मानित किया जाएगा
12 पुलिस अधिकारियों को मिला अति उत्कृष्ट सेवा पदक
अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने वालों में महानिदेशक एसीबी डॉ रविप्रकाश मेहरडा,
महानिदेशक पुलिस एससीआरबी, साईबर क्राईम एवं तकनीकी सेवायें हेमन्त प्रियदर्शी,
सेवानिवृत्त महानिदेशक पुलिस जंगा श्रीनिवास राव,
महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज रवि दत्त गौड,
पुलिस आयुक्त जोधपुर राजेन्द्र सिंह,
महानिरीक्षक पुलिस सिविल राइट्स जय नारायण,
महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी अपराध सत्येन्द्र सिंह,
सेवानिवृत्त महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा,
उप महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर ओम प्रकाश-II,
उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी उदयपुर राजेन्द्र प्रसाद गोयल
सेवानिवृत्त डीआईजी समीर कुमार सिंह और जगदीश चंद्र शर्मा शामिल है
7 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हुए उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित
उत्कृष्ट सेवा पदक से एडीजी टेलीकम्युनिकेशन एन्ड टेक्निकल एवं ट्रैफिक अनिल पालीवाल, जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ
एडीजी पुलिस हाउसिंग बिनीता ठाकुर,
एडीजी कार्मिक सचिन मित्तल,
एडीजी विजिलेंस संजीब कुमार नार्जारी,
एडीजी लॉ एन ऑर्डर विशाल बंसल एवं एडीजी एटीएस एवं एसओजी विजय कुमार सिंह सम्मानित होंगे.
37 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया.