जयपुर : राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तीसरे देश के द्वारा सीजफायर की घोषणा गलत थी. अमेरिका की घोषणा के कुछ देर बाद ही सीजफायर का पाक ने उल्लंघन किया था. अमेरिका के दावों का सक्षम स्तर पर जवाब दिया जाना चाहिए.
पायलट ने पाकिस्तान के हालिया IMF लोन का उल्लेख करते हुए सवाल उठाया कि इस पैसे का दुरुपयोग न होने की क्या गारंटी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा किए गए सीजफायर की घोषणा के तुरंत बाद पाकिस्तान ने उल्लंघन किया था, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मीणा की सदस्यता तत्काल प्रभाव से खत्म होनी चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने किसी प्रकार के आरोप नहीं लगाए हैं, बल्कि यह न्यायालय का निर्णय है.
पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान के लिए कुछ सकारात्मक और ठोस घोषणाएं करने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केवल राजनीतिक भाषण देने के बजाय राजस्थान को लाभ पहुंचाने वाले निर्णय लें.