सचिन पायलट बोले- वाशिंगटन से सीजफायर की घोषणा खड़े करती है कई सवाल, पीएम बताएं किन शर्तों पर हुआ

सचिन पायलट बोले- वाशिंगटन से सीजफायर की घोषणा खड़े करती है कई सवाल, पीएम बताएं किन शर्तों पर हुआ

नई दिल्लीः दिल्ली में AICC में सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं. सरकार को तुरंत संसद का इस फैसले पर विशेष सत्र बुलाना चाहिए. पहलगाम हमले के बाद पूरे देश और विपक्ष का एक तरफ समर्थन सरकार को मिला. किस कंडीशन में अमेरिका ने मध्यस्थता की और क्या यह भारत सरकार को स्वीकार? 

क्योंकि अमेरिका राष्ट्रपति ने उसमें कश्मीर का भी जिक्र किया. वाशिंगटन से सीजफायर की घोषणा कई सवाल खड़े करती है. जिस प्रकार अमेरिका ने पहले सीजफायर की घोषणा की. उसके बाद दोनों देश भारत और पाकिस्तान ने इसका किया ऐलान किया. यह कहीं ना कहीं विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है. जिस तरह ट्रंप ने कश्मीर मामला भी इसमें उठाया. ऐसे में भारत सरकार को इस बारे में जरूर अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए. 

सीजफायर को लेकर सेना के पूर्व अफसरों ने भी अपनी राय रखी. उस पर भी हम सबको ध्यान देने की जरूरत है. सीजफायर के बावजूद कल फिर बॉर्डर पर गोलीबारी हुई. इसलिए एक और सर्वदलीय बैठक सरकार को बुलानी चाहिए. प्रधानमंत्री को भी इस बैठक में अब आना चाहिए. पीएम उस बैठक में बताएं सीजफायर किन शर्तों पर हुआ. 1971 में इंदिरा गांधी का नेतृत्व था. तब भी अमेरिका ने अपना बेड़ा भेजने की धमकी दी थी. लेकिन इंदिरा गांधी ने नेशनल इंटरेस्ट सबसे ऊपर रखा था.