नई दिल्ली : संभल मस्जिद में अभी रंगाई-पुताई की अनुमति नहीं है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रंगाई-पुताई की अनुमति नहीं दी है. हाईकोर्ट ने सिर्फ मस्जिद में सफाई सफाई की अनुमति दी है. ASI टीम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपी है.
ASI ने कहा कि मस्जिद में रंगाई-पुताई की जरूरत नहीं है. ASI इस रिपोर्ट पर मस्जिद कमेटी ने कोर्ट में आपत्ति जताई है. इस मामले पर जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई. बेंच ने मस्जिद कमेटी को लिखित तौर पर आपत्ति दाखिल करने को कहा है. मस्जिद कमेटी को 4 मार्च को अपनी आपत्ति दाखिल करनी होगी.