जयपुर: सांभर उत्सव का आज चौथा दिन है. पर्यटकों को सांभर कस्बे में हेरिटेज वॉक कराई जा रही है. सुबह 10 बजे से फैंसी काइट डेमोंसट्रेशन, आर्ट एंड क्राफ्ट स्टॉल्स का आयोजन हुआ.
फोटोग्राफी एग्जिबिशन, घुड़सवारी, ऊंट सवारी, कैमल कार्ट राइट, पैरासेलिंग, पैरामोटरिंग, पैराग्लाइडिंग, जीप सफारी, एटीवी और लोक कलाकारों द्वारा स्ट्रीट परफॉर्मेंस दोपहर 3 बजे साल्ट प्रोसेसिंग टूर का आयोजन होगा.
शाम 4 बजे साल्ट लेक विजिट और बर्ड वाचिंग टूर होगा. शाम 7:30 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. रात्रि 8 बजे स्टार्गेजिंग एक्टिविटी का भी आयोजन होगा. पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी.
#Jaipur: सांभर उत्सव का आज चौथा दिन
— First India News (@1stIndiaNews) January 27, 2025
पर्यटकों को सांभर कस्बे में कराई जा रही हेरिटेज वॉक, सुबह 10 बजे से फैंसी काइट डेमोंसट्रेशन, आर्ट एंड क्राफ्ट स्टॉल्स का...#RajasthanWithFirstIndia @my_rajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/Bi4p1pTquI