नई दिल्ली : पुण्य सलिला सरस्वती को पुनर्जीवित करने का काम तेज हो गया है. इसके लिए राजस्थान और हरियाणा मिलकर काम करेंगे. सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए इसरो-डेनमार्क काम करेंगे.
बहाव क्षेत्र को अधिसूचित कर अतिक्रमण या अन्य बाधाओं को हटाएंगे. जयपुर के बिरला विज्ञान अनुसंधान संस्थान में बैठक आयोजित हुई. हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की बैठक आयोजित हुई.
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, बोर्ड उपाध्यक्ष धूमन सिंह ने चर्चा की. पुष्कर झील, गुजरात का सिद्धपुर बड़ा क्षेत्र सरस्वती के पेलियो चैनल पर आता है. हरियाणा से हनुमानगढ़, अनूपगढ़, जैसलमेर होते हुए कच्छ का रण में समाहित होती है. पिछले वर्ष राजस्थान के मोहनगढ़ में बोरवेल खुदाई के दौरान जलधारा फूटी थी.