जयपुर: रणथंभौर के बाद अब सरिस्का से खुशखबरी आ रही है. बाघिन एसटी-30 3 शावकों के साथ दिखी है. सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. फील्ड डायरेक्टर संग्राम सिंह कटियार ने क्षेत्र में मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. शावकों का वीडियो वन मंत्री संजय शर्मा ने साझा किया है.