नई दिल्ली: SBI ने FD की ब्याज दरें 0.75% तक बढ़ा दी है. 180 से 210 दिन तक की FD पर अब 6% रिटर्न मिलेगा. SBI ने 46 दिन से 179 दिन तक की ब्याज दर को 4.75% से बढ़ाकर 5.50% किया है.
211 दिन से 1 साल से कम समय की FD पर अब 6.00% की जगह 6.25% ब्याज मिलेगा.बाकी अवधि की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है. 15 मई से यह ब्याज दरें लागू हुई हैं.
एफडी रेट्स का नया स्लैब?
जमा अवधि नई ब्याज दर (प्रतिशत में)
7 दिन से 45 दिन 3.50%
46 दिन से 179 दिन 5.50%
180 दिन से 210 दिन 6.00%
211 दिन से 1 वर्ष से कम 6.25%
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 6.80%
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 7.00%
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 6.75%
5 वर्ष और 10 वर्ष तक 6.50%