VIDEO: मानसून को लेकर SDRF अलर्ट, भारी बारिश या बाढ़ जैसी स्थिति में करेगी मदद, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश में मानसून के आगमन के साथ ही एसडीआरएफ ने अलर्टनेस दिखाते हुए मोर्चा संभाल लिया है. प्रदेश भर में बाढ़ से होने वाली आपदाओं की स्थिति में लोगों की मदद के लिए SDRF ने मोर्चा संभाल लिया है.

प्रदेश में बहु प्रतिशत मानसून का प्रवेश हो चुका है और कुछ जिलों में मानसून की बारिश शुरू हो गई है आने वाले कुछ दिनों में मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय होगा इस बार ऐसी उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है बारिश के मौसम में बाढ़ जैसी अनहोनी घटनाओं में लोगों की मदद करने के लिए SDRF ने तैयारी पूरी कर ली है. एसडीआरएफ ने प्रदेश के 28 जिलों में आपदा राहत उपकरणों के साथ 51 रेस्क्यू टीमों को रवाना कर दिया है, यह टीम है भारी बारिश बाढ़ की स्थिति बांधों से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से नदियों के आसपास जल भराव जैसी स्थितियों में लोगों की मदद के लिए 24 घंटे तैनात रहेगी. 

एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया की विभिन्न जिलों में रवाना होने वाली टीमों को सही तरीके से ब्रीफिंग की गई है. एसडीआरएफ की टीमों का प्रयास रहेगा की भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति में लोगों की अधिक से अधिक मदद की जा सके इसके साथ ही एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय से प्रदेश में चलने वाले सभी रेस्क्यू ऑपरेशनों की मॉनिटरिंग की जाएगी. एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि जिलों में तैनात की गई एसडीआरएफ की टीम में स्थानीय प्रशासन और पुलिस के संपर्क में रहेंगे और जैसे ही सूचना मिलेगी उसी समय से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा.
बारिश के मौसम में आपदा जैसी स्थितियों से निपटने के लिए एसडीआरएफ ने अधिकतर जिलों में दो से तीन टीमों को नियोजित किया है जिनके पास रेस्क्यू ऑपरेशन से संबंधित सभी अत्याधुनिक उपकरण मौजूद है. अगर किसी जिले में बाढ़ या बाढ़ जैसी आपदा अधिक होती है तो मौके की स्थिति को देखकर इन जिलों में टीमों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी. एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया गढ़ वर्षों में 2018 से लेकर 2024 तक एसडीआरएफ ने बढ़ आपदाओं के दौरान अभी तक कुल 316 रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हैं जिनमें 12 500 से अधिक लोगों की जान बचाई गई है.

बीते वर्षों में किए गए एसडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन के आंकड़े
ए कंपनी जयपुर ने 14 वर्ष रेस्कयू ऑपरेशन किए हैं जिनमें 704 लोगों की जान बचाई गई है.
बी कंपनी कोटा ने 136 रेस्क्यू ऑपरेशन करके 6113 लोगों की जान बचाई है.
सी कंपनी भरतपुर ने 35 रेस्क्यू ऑपरेशन कर 2513 लोगों की जान बचाई है.
डी कंपनी उदयपुर में 13 रेस्क्यू ऑपरेशन कर 106 लोगों की जान बचाई है.
ई कंपनी अजमेर ने 30 रेस्क्यू ऑपरेशन कर 249 लोगों की जान बचाई है.
एफ़ कंपनी जोधपुर ने 35 रेस्कयू  ऑपरेशन कर 474 लोगों की जान बचाई है.
जी कंपनी बीकानेर ने 31 रेस्क्यू ऑपरेशन कर 593 लोगों की जान बचाई है.
एच कंपनी जयपुर ने 22 रेस्क्यू ऑपरेशन से 1601 लोगों की जान बचाई है.

प्रदेश में हर बार बारिश के मौसम में अधिक जल भराव या बांधों से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण कई लोग अपनी जान गवा देते हैं. बीते कुछ वर्षों से इस तरह की घटनाओं में लोगों की जान बचाने में एसडीआरएफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है,, उम्मीद है इस बार के मानसून सीजन में भी एसडीआरएफ आपदाओं में लोगों की अधिक से अधिक मदद कर सकेगा.