नई दिल्ली: टैरिफ की आंच से शेयर बाजार सहम गया. 930.67 अंक की गिरावट के साथ 75,364 के स्तर पर सेंसेक्स बंद हुआ. 345.65 अंक की गिरावट के साथ 22,904 पर निफ्टी बंद हुआ. BSE में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू घटी 9.5 लाख करोड़ रुपए है.
फार्मा, IT और मेटल शेयरों में हाहाकार मचा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद से बाजार डगमगाया हुआ है. ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर से निवेशकों में घबराहट है. विदेशी निवेशकों ने फिर भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकालना शुरू किया.
:टैरिफ की आंच से सहमा बाजार:
-930.67 अंक की गिरावट के साथ 75,364 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स
-345.65 अंक की गिरावट के साथ 22,904 पर बंद हुआ निफ्टी
-BSE में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू घटी 9.5 लाख करोड़ रुपए
-फार्मा, IT और मेटल शेयरों में मचा हाहाकार
-ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद से डगमगाया हुआ है बाजार
-ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर से निवेशकों में घबराहट
-विदेशी निवेशकों ने फिर भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकालना किया शुरू