राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, फलौदी में पारा 46 डिग्री पार, रात में भी नही मिल रही राहत

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, फलौदी में पारा 46 डिग्री पार, रात में भी नही मिल रही राहत

फलौदीः राजस्थान में धूप अपने चरम पर पहुंच रही है. बढ़ते पार के साथ ही आसमान से आग बरस रही है. फलौदी में भीषण गर्मी का दौर जारी है. फलौदी में पारा 46 डिग्री पार पहुंच गया है. जिसके चलते जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. रात में भी गर्मी से राहत नही मिल रही है. हर कोई गर्मी से बेहाल नजर आ रहा है. हीटवेव के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. यही कारण है कि लोग घरों में दुबके है,  

जैसलमेर में सूरज आग उगल रहा है. तापमान 44 डिग्री पार पहुंचा. मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. 17 से 19 मई तक गर्म हवाओं का कहर जारी रहेगा. तेज धूप और लू ने लोगों को झुलसाया.

जैसलमेर का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री, न्यूनतम 28.6 डिग्री  दर्ज किया. रात का पारा भी 0.6 डिग्री तक बढ़ गया है. बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. चिकित्सकों ने लोगों से दिन में घर से बाहर निकलने से बचने को कहा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 5 दिन तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.