जयपुर/जैसलमेर: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है. जैसलमेर में सूरज आग उगल रहा है. तापमान 44 डिग्री पार पहुंचा. मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. 17 से 19 मई तक गर्म हवाओं का कहर जारी रहेगा. तेज धूप और लू ने लोगों को झुलसाया.
जैसलमेर का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री, न्यूनतम 28.6 डिग्री दर्ज किया. रात का पारा भी 0.6 डिग्री तक बढ़ गया है. बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. चिकित्सकों ने लोगों से दिन में घर से बाहर निकलने से बचने को कहा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 5 दिन तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
राजस्थान में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी जिलों में अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भीषण लू चलने की आशंका है. शनिवार को अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
साथ ही 4 जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंचा. तेज गर्मी के बीच मौसम केंद्र ने खुशखबरी दी. राजस्थान में समय से पहले मानसून की दस्तक हो सकती है. अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए तय समय से पहले मानसून आ सकता है.