श्रीगंगानगरः श्रीगंगानगर में ACB ने कार्रवाई की है. ACB टीम ने ग्राम पंचायत 90GB के सुरक्षा गार्ड को पकड़ा है. राजकुमार को ACB टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है. प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त जारी करवाने की एवज में घूस मांगी थी.
मामले की जानकारी एसीबी को मिलने पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB ASP पवन मीणा ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई.
श्रीगंगानगर में ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) February 20, 2025
ACB टीम ने ग्राम पंचायत 90GB के सुरक्षा गार्ड को पकड़ा, राजकुमार को ACB टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा...#SriGanganagar #RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/GFxAOhHvnp