सीकरः सीकर में मार्शल जीप में आग लगने से बड़ी घटना हो गई. हादसे में बागड़ौदा गांव निवासी नटवर सिंह जिंदा जल गया है. बताया जा रहा है कि नटवर सिंह मंडावा से बागडोदा आ रहा था. इसी दौरान जीप में आग लग गई. प्राथमिक रूप से गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के चलते आगजनी की संभावना है. जिसमें जिंदा जलने से नटवर सिंह की मौत हो गई है.
नबीपुरा गांव के पास अचानक मार्शल गाड़ी में आग लग गई. हादसे में नटवर सिंह की मौत गई है. जिसके बाद राजकीय धानुका अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया गया है. पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. प्राथमिक रूप से गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के चलते आगजनी की संभावना है.