VIDEO: सिरसी रोड पर जेडीए की बड़ी कार्रवाई, ढाई किलोमीटर लंबे हिस्से में सड़क सीमा के निर्माण हटाए, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: सिरसी रोड को 160 फीट चौड़ा करने के लिए सड़क सीमा में आए निर्माणों को जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से हटाया. एक हिस्से में स्थानीय विधायक के नेतृत्व में लोगों के विरोध के चलते कार्रवाई को फिलहाल स्थगित किया गया.

हाई कोर्ट की ओर से सिरसी रोड को झारखंड मोड़ से खातीपुरा तिराहे होते हुए 200 फीट बाइपास तक 160 फीट चौड़ा करने के आदेश दिए हुए हैं. इस आदेश की पालना में जेडीए ने मौके पर सीमांकन और सड़क सीमा में आए 274 निर्माणों को हटाने के लिए जोन उपायुक्तों के नेतृत्व में अलग-अलग पांच टीमों का गठन किया था. इन टीमों ने पिछले दिनों सड़क के दोनों तरफ सड़क सीमा में आए निर्माणों को चिन्हित कर उन पर पीले निशान लगाए थे. इसके बाद दो दिन तक इन टीमों ने मौके पर प्रभावितों से अपने स्तर पर निर्माण हटाने की अपील की. इसके चलते एक बड़े हिस्से में सड़क सीमा में आए निर्माणों को खुद के स्तर पर ही लोगों ने हटा लिया. शेष निर्माणों को हटाने के लिए जेडीए की टीमें भारी संसाधनों के साथ आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे मौके पर पहुंच गई. इसके बाद करीब छह बजे इन टीमों ने एक्शन शुरू कर दिया.

-32 जेसीबी मशीन, 8 पोकलेन मशीन, 5 लोकंडा मशीन,16 ट्रैक्टर ट्रॉली,10 डम्पर और 50 मजदूरों के साथ जेडीए की पांचों टीमें मौके पर पहुंची
-खातीपुरा तिराहे के दोनों तरफ जेडीए ने सड़क सीमा के निर्माणों को हटाना शुरू किया
-इन पांचों टीमों के साथ जेडीए आयुक्त आनंदी,पुलिस महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई और जेडीए सचिव निशांत जैन भी मौके पर पहुंच गए
-तिराहे पर एकत्र व्यापारियों ने जेडीए एक्शन का विरोध किया
-तिराहे के पास रिटायर्ड पुलिस डीजी नवदीप सिंह की इमारत का 12 से 15 फीट हिस्सा सड़क सीमा में था
-जेडीए ने जैसे ही इस इमारत के आगे के हिस्से को ध्वस्त करना शुरू किया
-तभी विरोध करने  रिटायर्ड पुलिस डीजी नवदीप सिंह और उनकी पत्नी व पूर्व विधायक परम नवदीप सिंह मौके पर पहुंच गए
-कार्रवाई में बाधा डालने की आशंका के चलते पुलिस ने नवदीप सिंह और उनकी पत्नी परम नवदीप सिंह को मौके से जबरन हटाकर बस में बैठा कर वहां से रवाना कर दिया
-इसके साथ ही स्थानीय पार्षद व कुछ व्यापारियों को जबरन वहां से इसी तरह रवाना कर दिया गया
-प्रात:करीब साढ़े आठ बजे मौके पर स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा पहुंच गए
-उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले झारखंड मोड से खातीपुरा तिराहे तक के एक तरफ के हिस्से में कार्रवाई का विरोध किया
-विधायक गोपाल शर्मा ने खुद निर्माण ध्वस्त कर रही जेसीबी मशीन और पोकलेन मशीन के ऑपरेटरों के पास जाकर एक्शन रूकवा दिया
-इसके बाद उन्होंने जेडीए सचिव निशांत जैन से वार्ता कर प्रभावितों को समुचित सुनवाई का अवसर देने और कार्रवाई को रोकने की मांग की
-बाद में विधायक गोपाल शर्मा मौके से रवाना हो गए,उनके बाद जैसे ही जेडीए की मशीनरी ने उस हिस्से में तोड़फोड़ की तो
-व्यापारियों की सूचना पर दुबारा विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और फिर कार्रवाई को रूकवा दिया
-इसके बाद जेडीए के अधिकारियों ने सरकार में उच्च स्तर पर मामला पहुंचाया
-वहां से निर्देशों के इंतजार में जेडीए ने सिविल लाइन क्षेत्र के हिस्से में कार्रवाई रोक दी
-दोपहर करीब डेढ़ बजे उच्च स्तर पर मिले निर्देशों के बाद जेडीए ने इस हिस्से में कार्रवाई स्थगित कर दी
-इस बारे में जानकारी देते हुए जेडीए सचिव निशांत जैन ने मीडिया को बताया
-"जेडीए ने यहां 90 प्रतिशत कार्रवाई पूरी कर ली है"
-"एक मामले में अदालती स्थगन आदेश है और कई लोगों ने दस्तावेज भी जेडीए को दिए हैं"
-"पूरे मामले का परीक्षण कर कुछ ही दिनों इस हिस्से में कार्रवाई को लेकर फैसला कर लिया जाएगा"
-इसके हिस्से को छोड़कर जेडीए की टीमों ने खातीपुरा तिराहे से 200 फीट बायपास तक दोनों तरफ और
-खातीपुरा तिराहे से लेकर झारखंड मोड़ तक दूसरी तरफ सड़क सीमा में आ रहे मकान,दुकान,कॉम्प्लेक्स,
-गेट,टीनशैड,स्ट्रक्चर,चारदिवारी,चबूतरे,सीढ़ियां,होडिंग्स व साइन बोर्ड आदि को हटाया
-जेडीए की ओर से आज की गई कार्रवाई में सवा दो सौ से अधिक निर्माण हटाए गए

 

कार्रवाई को लेकर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने अपनी सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा अफसरशाही और सिस्टम सरकार में हावी है जो कि सरकार के अनुकूल नहीं है. उन्होंने प्रभावित महिला के कपड़े फाड़ने के आरोप लगाए. बिना महिला पुलिस के घरों में घुसने के आरोप लगाए. हांलाकि कार्रवाई स्थगित करने के जेडीए के फैसले का उन्होंने स्वागत किया.