SMS स्टेडियम को 5वीं बार धमकी, एक बार फिर खेल परिषद के पास आया बम की धमकी का ई-मेल

SMS स्टेडियम को 5वीं बार धमकी, एक बार फिर खेल परिषद के पास आया बम की धमकी का ई-मेल

जयपुर : SMS स्टेडियम को 5वीं बार धमकी मिली है. एक बार फिर खेल परिषद के पास बम की धमकी देने वाले ने मेल किया है. आज लगातार दूसरी बार थ्रेट मेल किया है. 

सुबह भी स्टेडियम में बम की धमकी दी थी. कल भी खेल परिषद को धमकी भरा मेल मिला था. दो दिन में तीसरी बार थ्रेट मेल आने से हड़कंप मचा हुआ है. लगातार धमकियों के बाद स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ाई गई है. क्योंकि IPL के 3 मुकाबले इसी स्टेडियम में खेले जाने है.