नई दिल्ली {अभिषेक शर्मा}: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते एक बार फिर देशभक्ति की मिसाल सामने आई है. असम के रहने वाले सीआईएसएफ (CISF) के जवान अहद हुसैन मज़ारभुइया ने अपनी शादी को दरकिनार करते हुए ड्यूटी को प्राथमिकता दी है.
अहद हुसैन 5 मई को शादी के लिए 47 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर असम पहुंचे थे. उनकी शादी 12 मई को तय थी और घर में पूरी तैयारियां हो चुकी थीं. लेकिन जैसे ही देश में हालात बिगड़े और तनाव बढ़ा, उन्हें तत्काल ड्यूटी पर लौटने का आदेश मिला. बिना किसी हिचकिचाहट के अहद ने शादी की छुट्टी रद्द कर दी और महज 5 दिन में ही वापस दिल्ली अपनी पोस्टिंग पर लौट आए.
अहद का कहना है, "जब तक देश के हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक घर वापस नहीं जाऊंगा. देश पहले है, बाकी सब बाद में."उनका यह जज्बा न सिर्फ युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि हमारे सुरक्षाबल कितनी निष्ठा और समर्पण से देश की रक्षा में लगे हुए हैं शादी छोड़ ड्यूटी पर लौटा जवान ने देश सेवा को पहली प्राथमिकता दी.