नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का निधन हो गया. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. डॉ.मनमोहन सिंह के सम्मान में संवेदना प्रस्ताव पारित किया. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह आर्थिक उदारीकरण के शिल्पकार थे. कांग्रेस उनके स्थायी योगदान को आगे बढ़ाने का संकल्प लेती है. मनमोहन सिंह का नेतृत्व और अर्थशास्त्र में उनका योगदान हमेशा जीवित रहेगा. सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल , प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी वरिष्ठ नेताओं ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.
मनमोहन सिंह का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान:
मनमोहन सिंह के निधन पर सोनिया गांधी ने संदेश देते हुए कहा कि मनमोहन सिंह का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है. देश की जनता उन्हें दिल से चाहती थी. मनमोहन सिंह मेरे दोस्त और मार्गदर्शक थे. मनमोहन सिंह का भारत की प्रगति में अतुलनीय योगदान है. हमें गर्व है कि हमारे पास मनमोहन सिंह जैसे नेता थे.इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पहुंचे. जहां पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को CWC ने श्रद्धांजलि दी. पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह का निधन पर अशोक गहलोत ने श्रद्धांजलि दी. दिल्ली में मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. सिंह की पार्थिव देह पर गहलोत ने पुष्पचक्र अर्पित करते हुए कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह के जाने से राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा हुआ.
कांग्रेस ने आगामी 7 दिन के सभी कार्यक्रम किए रद्द:
मनमोहन सिंह के सम्मान में कांग्रेस ने आगामी 7 दिन के सभी कार्यक्रम रद्द किए है. 28 दिसंबर को होने वाला पार्टी का स्थापना दिवस समारोह भी रद्द हुआ. अगले 7 दिनों में अब आंदोलन और अन्य गतिविधियां बिल्कुल नहीं होगी. AICC के निर्देश के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों ने भी ऐसे आदेश जारी किए. AICC और पीसीसी मुख्यालय में झंडा आधा झुका रहेगा. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी आदेश जारी किए. राजस्थान पीसीसी में भी पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा. 3 जनवरी 2025 से पार्टी की गतिविधियां फिर से शुरू होगी. आपको बता दें कि गुरुवार रात को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में दिल्ली AIIMS में मनमोहन सिंह ने आखिरी सांस ली. मनमोहन सिंह की पार्थिव देह AIIMS से आवास लाई गई है. शनिवार को मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा. उनकी एक बेटी के आज रात तक दिल्ली पहुंचने के चलते देरी हुई है.