राजस्थान में रबी सीजन 2024-25 का 28 अक्टूबर तक बुवाई का आंकड़ा जारी, सभी फसलों की कुल 21.50 प्रतिशत हुई बुवाई

राजस्थान में रबी सीजन 2024-25 का 28 अक्टूबर तक बुवाई का आंकड़ा जारी, सभी फसलों की कुल 21.50 प्रतिशत हुई बुवाई

जयपुर: राजस्थान में रबी सीजन 2024-25 का 28 अक्टूबर तक बुवाई का आंकड़ा जारी हो गया है. प्रदेश में लक्ष्य के मुकाबले बुवाई का आंकड़ा जारी हुआ है. गेहूं की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले मात्र 1.18 प्रतिशत हुई है. 

जौ की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले मात्र 2.30 प्रतिशत हुई है. सरसों की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 42.45 प्रतिशत हुई है. तारामीरा की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 15.72 प्रतिशत हुई है. 

चने की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 28.30 प्रतिशत हुई है. प्रदेश में तिलहन फसलों की कुल बुवाई 40.86 प्रतिशत हुई है. गेहूं, दलहन, तिलहन सहित सभी फसलों की कुल 21.50 प्रतिशत बुवाई हुई है.