RCA के विवाद में कूदी खेल परिषद ! भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ रजिस्ट्रार को लिखा पत्र

RCA के विवाद में कूदी खेल परिषद ! भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ रजिस्ट्रार को लिखा पत्र

जयपुरः RCA के विवाद में खेल परिषद कूद पड़ी है. खेल परिषद सचिव एक के बाद एक पत्र जारी कर रहे है. भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ रजिस्ट्रार को पत्र लिखा. अब धनंजय सिंह की शिकायत पर नागौर संघ को नोटिस जारी किया. जिला खेल संघों के विवादों से अब तक परिषद दूर रहती थी. लेकिन अब क्रिकेट के विवादों में विशेष रुचि ली जा रही है. अन्य खेल संघों व जिला संघों में काफी विवाद चल रहे है. काश उन संघों के विवाद निपटाने में भी खेल परिषद रुचि लें. 

दबाव डालकर लिखाया गया मुझसे पत्रः
राजस्थान क्रिकेट संघ में घमासान जारी है. पांच लाख रुपए को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. कल जयदीप बिहाणी ने धर्मवीर सिंह को नोटिस दिया था. फूड पैकेज सप्लायर के पत्र के आधार पर नोटिस दिया था. सप्लायर ने पांच लाख रुपए का पत्र में जिक्र किया था. अब सप्लायर का नया वीडियो धर्मवीर ने जारी किया है. सप्लायर ने कहा कि दबाव डालकर मुझसे पत्र लिखाया गया. सप्लायर ने श्रीगंगानगर के विनोद सहारण का नाम लिया. 

नोटिस जारी करने का कोई हक नहींः
वहीं धनंजय सिंह ने भाजपा विधायक को चेतावनी दी है. जयदीप बिहाणी को ई-मेल किया कि मैं आपकी शिकायत मुख्यमंत्री से करुंगा. कन्वीनर को नोटिस जारी करने का कोई हक नहीं है.