VIDEO: राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन कमेटी का गठन, रिटायर्ड IAS ललित के पंवार की अध्यक्षता में बनाई कमेटी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : गहलोत सरकार में बने कुल नए जिलों में से 9 जिलों को मूल जिलों में मर्ज करने,3 संभागों को मूल संभागों में मर्ज करने के क्रियान्वयन के बाद अब नई जरूरतों के मुताबिक भजनलाल सरकार ने प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए फिर एक बार रिटायर्ड आईएएस ललित के पंवार पर भरोसा जताते हुए उन्हें कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इस कमेटी को 6 माह में रिपोर्ट देनी है. यह प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन को लेकर अपनी अनुशंसा देगी. 

राजस्व विभाग ने राजस्व इकाइयों की सीमाओं या क्षेत्राधिकार में बदलाव की अनुशंसा के लिए राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन कमेटी का गठन किया है. 

--- कमेटी का हुआ गठन ---
- रिटायर्ड IAS ललित के पंवार की अध्यक्षता में बनाई राजस्व विभाग ने कमेटी
- सीमाओं/क्षेत्राधिकार में बदलाव की अनुशंसा करेगी कमेटी
- राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन कमेटी का हुआ गठन
- प्रमुख सचिव राजस्व विभाग और निबंधक, राजस्व मंडल होंगे सदस्य
- सेवानिवृत्त RAS राज नारायण शर्मा है कमेटी के सदस्य सचिव

क्या करेगी कमेटी कार्य ?
- नई राजस्व इकाइयों संबंधी मार्गदर्शी सिद्धांत बताएगी कमेटी
- प्रशासनिक इकाइयों की पद संरचना,उनके आकार को लेकर करेगी कमेटी अनुशंसा
- कार्यों के अनुपात में पदों की जरूरत के मद्देनजर प्रशासनिक इकाइयों, राजस्व न्यायालयों की पदीय संरचना की करेगी अनुशंसा
- भौगोलिक परिस्थितियों, जन अपेक्षाओं के अनुरूप सुलभ प्रशासन के मकसद से होगी अनुशंसा
- राजस्व इकाइयों के सृजन, पुनर्गठन संबंधी होगी जिलेवार अनुशंसा
- राजस्व इकाइयों के पुनर्गठन के लिए संबंधित संभाग/जिले का भ्रमण करेगी कमेटी
- सुझाव लेकर इनकी दक्षता बढ़ाने के लिए कमेटी करेगी अनुशंसा
- इन बिंदुओं के बारे में राजस्व विभाग को कमेटी 6 माह में देगी रिपोर्ट
- समिति का कार्यकाल 6 माह का होगा और इसका प्रशासनिक विभाग होगा राजस्व विभाग