जयपुर: क्लार्क्स आमेर में राज्य स्तरीय निवेश उत्सव का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम भजनलाल शर्मा हैं. इस अवसर पर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह डबल इंजन सरकार की ताकत है. कि दोनों इंजन एक ही दिशा में खींच रहे हैं. मुख्यमंत्री ने शपथ लेने की रात को ही तय कर दिया था कि राजस्थान में राइजिंग राजस्थान पहले ही साल में आयोजित किया जाएगा.
देश में आर्थिक रूप से मजबूत करने का युद्ध चल रहा है. पहली आवश्यकता जमीन का आती है. इसके लिए कलेक्टर इसकी तैयार में लगे हैं कि जमीन किस तरीके से मिल पाएगी. राजस्थान की दशा और दिशा बदलने का अद्भुत समय है. मजबूत सरकार कानून और समस्याओं से नहीं डरती. वह उनका समाधान निकालती है.
वहीं मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि किसी और राज्य में इस तरह का टीमवर्क और फ्रेमवर्क नहीं मिलेगा. जैसा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में देखने को मिल रहा है. यह बड़ी उपलब्धि है कि 3 माह के भीतर 3 लाख करोड़ से अधिक की राशि के काम धरातल पर शुरू हुए. यह सब मुख्यमंत्री के निर्देशन में संपन्न हो सका है. सरकार पूरी तरह से पारदर्शिता दिखा रही है. इन MoU का इंप्लीमेंटेशन कर रही है. रीको 18 नए एरिया डेवलप कर रहा है. राजस्थान ने पिछले 8 महीने में 17 नई पॉलिसी लागू की है.