शेयर बाजार के सबसे खराब 50 दिन ! निवेशकों के डूबे 41.29 लाख करोड़

शेयर बाजार के सबसे खराब 50 दिन ! निवेशकों के डूबे 41.29 लाख करोड़

नई दिल्ली: शेयर बाजार के 50 दिन सबसे खराब रहे. इस दौरान निवेशकों के  41.29 लाख करोड़ डूबे. मौजूदा साल में अब तक शेयर बाजार में करीब 3.5 फीसदी की गिरावट हुई है.

जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी गिरावट देखने मिल सकती है. इस साल सेंसेक्स में काफी गिरावट देखने को मिल चुकी है. निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखी जा चुकी है.

 

मौजूदा साल में निफ्टी ने निवेशकों को 3.51 फीसदी का नुकसान पहुंच चुका है. अभी भी शेयर बाजार अच्छे दिनों का इंतजार कर रहा है.