राजस्थान में कोटा समेत 9 जिलों में आज से आंधी-बारिश का अलर्ट, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में चलेगी लू

राजस्थान में कोटा समेत 9 जिलों में आज से आंधी-बारिश का अलर्ट, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में चलेगी लू

जयपुर: राजस्थान में कोटा समेत 9 जिलों में आज से आंधी-बारिश का अलर्ट जारी ​किया है. जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में लू चलेगी. वहीं भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले के लिए आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया. 

इन जिलों में तीन दिन तेज गर्मी और लू का दौर बरकरार रहने की आशंका है. कल 45.9 डिग्री तापमान के साथ श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा गर्मी रही. बीकानेर में 45.2 डिग्री और चूरू में 45.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. इन शहरों में सुबह से ही लू चलनी शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही.

जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री और कोटा में 43.8 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. भीषण गर्मी ने लोगों को झुलसाया. राजधानी जयपुर में भी कल 43 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान पहुंच गया. नगर निगम ने ट्रैफिक चौराहों और मुख्य रोड पर पानी का छिड़काव करवाया. आमजन को ट्रैफिक सिग्नलों पर गर्मी से बचाने के लिए ग्रीन शेड लगाए गए.   

राजस्थान में कोटा समेत 9 जिलों में आज से आंधी-बारिश का अलर्ट:
-जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में चलेगी लू
-वहीं भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़,
-बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले के लिए आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी
-इन जिलों में तीन दिन तेज गर्मी और लू का दौर बरकरार रहने की आशंका
-कल 45.9 डिग्री तापमान के साथ श्रीगंगानगर में रही सबसे ज्यादा गर्मी 
-बीकानेर में 45.2 डिग्री और चूरू में 45.6 डिग्री अधिकतम तापमान हुआ दर्ज  
-इन शहरों में सुबह से ही लू चलनी शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही
-जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री और
-कोटा में 43.8 डिग्री तापमान हुआ दर्ज, भीषण गर्मी ने लोगों को झुलसाया
-राजधानी जयपुर में भी कल 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया अधिकतम तापमान 
-नगर निगम ने ट्रैफिक चौराहों और मुख्य रोड पर करवाया पानी का छिड़काव
-आमजन को ट्रैफिक सिग्नलों पर गर्मी से बचाने के लिए लगाए गए ग्रीन शेड