नई दिल्ली: देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 29 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है. खासकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में मौसम अधिक खतरनाक हो सकता है.
मध्य प्रदेश के 21 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि इन जिलों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, वहीं, दूसरी ओर बिहार के 24 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में भी आंधी-तूफान और हल्की बारिश की स्थिति बन सकती है. उत्तर भारत के इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी भी चलने की संभावना है.