सूरजकुंड मेला आज से हुआ शुरू, दुनियाभर के शिल्पकारों का होगा अनोखा संगम

सूरजकुंड मेला आज से हुआ शुरू, दुनियाभर के शिल्पकारों का होगा अनोखा संगम

नई दिल्ली: हरियाणा के फरीदाबाद में 38वां इंटरनेशनल सूरजकुंड मेला आज से शुरू हो गया है. मेले का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया. यह मेला आज से 23 फरवरी तक चलेगा. 

इस बार के मेले में थीम स्टेट ओडिशा और मध्यप्रदेश है. इस बार सूरजकुंड मेले में 42 देशों के 648 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इनमें मिस्र, इथियोपिया, सीरिया, अफगानिस्तान जैसे कई देश शामिल हैं. 

जानें कैसे मिलेगा सूरजकुंड मेले का टिकट:
अपने फोन में ‘DMRC मोमेंटम 2.0’ ऐप डाउनलोड करें
‘सूरजकुंड मेला’ सेक्शन पर जाएं
डेट और टाइम चुनें
टिकट का प्राइस पे करें

आपको बता दें कि वैसे तो सूरजकुंड मेले की टिकट की कीमत 120 रुपये है. लेकिन यह कीमत सोमवार से शुक्रवार तक होगी. वीकेंड शनिवार और रविवार को टिकट की कीमत 180 रुपये होगी.