VIDEO: सूर्यघर योजना से बढ़ाया जाएगा निशुल्क बिजली योजना का दायरा, विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने की घोषणा

जयपुर : प्रदेश के उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा के माध्यम से 150 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी. पीएम सूर्यघर योजना से कनेक्ट करते हुए 100 यूनिट फ्री बिजली का दायरा 150 यूनिट तक बढ़ेगा. इसके साथ ही निजी क्षेत्र के माध्यम 10 गिगावाट ऊर्जा उत्पादन और 10 गिगावाट के सोर ऊर्जा प्लांट लगाने का लक्ष्य भी अगले एक साल के लिए रखा गया है. आखिर भजनलाल सरकार के दूसरे बजट में ऊर्जा सेक्टर को क्या मिला.

वित्त मंत्री दीया कुमारी की तरफ से विधानसभा में पेश बजट में ग्रीन एनर्जी पर विशेष फोकस रखा गया. इस दौरान मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना का दायरा बढ़ाने की घोषणा की है. इस दौरान दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभांवित परिवार चरणबद्ध तरीके से सोलर पर शिफ्ट होंगे, जिन्हें 150 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इस योजना के क्रियान्यन के दौरान जिस परिवारों के पास छत की व्यवस्था नहीं होगी, उन्हें कम्युनिटी सोलर प्लांट लगाकर फ्री बिजली दी जाएगी .

छत नहीं तो भी लगा सकेंगे सोलर प्लांट
विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने की घोषणा
सामुदायिक सोलर प्लांट की व्यवस्था लागू करने की घोषणा
इस प्रक्रिया में जिन अल्पआय वर्ग के लोगों के पास उपलब्ध नहीं है पर्याप्त छत
वे एक ग्रुप बनाकर लगा सकेंगे सामुदायिक सोलर प्लांट
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी मंशा है कि जिन उपभोक्ताओं को मिल रही 100 यूनिट बिजली
उन्हें पीएम सूर्यघर योजना के माध्यम से 150 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाए
इसके लिए पीएम सूर्यघर योजना को "लीवरेज" करते हुए उपभोक्ताओं को दिया जाएगा फायदा  
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभांवित परिवार चरणबद्ध तरीके से सोलर पर होंगे शिफ्ट
नि :शुल्क सोलर प्लांट लगाते हुए 150 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा करती हूं
आगामी एक साल में 50 हजार कृषि कनेक्शन,पांच लाख घरेलू कनेक्शन देने की अहम घोषणा
इसके साथ ही अब दूसरे राज्यों से बैंकिग पर बिजली लेने की परम्परा पर भी लगाई गई रोक

बजट में राजस्थान के विद्युत तंत्र को मजबूती देने के अलावा आगामी एक साल में निजी क्षेत्र के माध्यम 10 गिगावाट ऊर्जा उत्पादन और 10 गिगावाट के सोर ऊर्जा प्लांट लगाने की भी घोषणा की गई.

राजस्थान के विद्युत तंत्र को मिलेगी मजबूती
बजट से एनर्जी सेक्टर को बड़ी सौगात
बजट पेश कर रही वित्त मंत्री दीया कुमारी की घोषणा
765केवी के  1, 400केवी के 5, 220केसी के 13, 132 केवी के 28
और 33/11 केवी के 111 जीएसएस बनाए जाने की घोषणा
इन जीएसएस के निर्माण से निर्बाध बिजली आपूर्ति के प्रयास होंगे सफल

ग्रीन एनर्जी से ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा राजस्थान
बजट पेश कर रही वित्त मंत्री दीया कुमारी की घोषणा
निजी क्षेत्र के माध्यम 10 गिगावाट ऊर्जा उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य
साथ ही 10 गिगावाट के सोर ऊर्जा प्लांट लगाने का काम भी प्रस्तावित