नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट के मामले में अब ताजा अपडेट आया है. वो खुद दिल्ली सीएम आवास पुहंची. जहां 13 मई की घटना को लेकर पुलिस उनके साथ सीन रीक्रिएट करेगी.
बता दें कि स्वाति मालीवाल 13 मई को मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची थीं. उनका आरोप है कि इसी दौरान सीएम के निजी सहायक विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट हुई. इस दौरान उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को कॉल किया था.
इसके बाद पुलिस ने स्वाति मालीवाल से संपर्क साधा और तीन दिनों बाद गुरुवार को उन पर हुए हमले के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की. अब पुलिस विभव कुमार को तलाश रही है.