नई दिल्ली : अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को स्पेशल विमान के जरिए आज भारत लाया जा रहा है. थोड़ी देर बाद आतंकी तहव्वुर राणा भारत में होगा. सूत्रों के अनुसार विमान भारतीय हवाई सीमा में दाखिल हो गया है. कुछ देर में राणा के विमान की लैंडिंग होगी. जिसके चलते पालम और दिल्ली एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा बढ़ाई गई है.
तहव्वुर राणा दोपहर को दिल्ली पहुंचेगा, जहां उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एनआईए आरोपी की कस्टडी की मांग करेगी. इसके बाद उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा.
बता दें कि तहव्वुर राणा के दिल्ली आने के चलते दिल्ली में सुरक्षा का हाई अलर्ट जारी किया गया है. JLN मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है. एहतियात के तौर पर NIA मुख्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है. राणा के आने से पूर्व पटियाला हाउस कोर्ट में सुरक्षा पुख्ता की गई है.
मुंबई आतंकी हमले का आरोपी राणा आज पेश किया जा सकता है जिसके चलते कोर्ट के बाहर अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. पटियाला हाउस कोर्ट को 26/11 मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत आने से पहले मामले के रिकॉर्ड मिले है. 2008 हमलों का मुख्य आरोपी राणा विशेष विमान से लाया जा रहा. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने राणा का आवेदन खारिज किया था.