करनालः हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर सीएम नायब सैनी धन्यवाद यात्रा निकाल रहे है. इसी कड़ी में वो करनाल के इंद्री पहुंचे. जहां उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसी सदमे में हैं. वो कहते हैं कि ईवीएम खराब है, बल्कि कांग्रेस की नीति खराब है.
सीएम सैनी ने कहा कि हमने चुनावी संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 2100 देने की बात कही थी. इस संबंध में रोड मैप तैयार कर रहे हैं. आगामी हरियाणा का बजट सेशन आएगा तो इस सेशन में हम इसके लिए बिल लेकर आएंगे. सरकार महिलाओं को 2100 रुपये देने का काम करेगी. इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. जल्द ही अगले साल 2025 से राज्य में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलने लगेगी.
जनता ने डबल इंजन की सरकार पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताया है. 24 फसलों पर एमएसपी देने पर कहा कि नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. पट्टेदार किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया है. एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में सीधे डाले गए.