RR vs PBKS: ऑपरेशन सिंदूर के बाद SMS स्टेडियम में पहला मुकाबला, रॉयल्स और पंजाब होगी आमने-सामने

RR vs PBKS: ऑपरेशन सिंदूर के बाद SMS स्टेडियम में पहला मुकाबला, रॉयल्स और पंजाब होगी आमने-सामने

जयपुरः जयपुर में आज IPL का मुकाबला होगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद SMS स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोपहर 3.30 बजे से राजस्थान और पंजाब आमने-सामने होंगे. आज के मैच को लेकर क्रिकेटप्रेमियों का उत्साह चरम पर है. क्योंकि इस सीजन में आखिरी बार घरेलू दर्शकों के सामने RR उतरेगी.

हालांकि राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. तो वहीं दूसरी ओर पंजाब जीत के साथ प्लेऑफ के लिए स्थिति मजबूत करना चाहेगी. ऐसे में टीम को किसी भी हाल में जीत की दरकार होगी. 

कड़ी सुरक्षाः
8 दिन में 7 बार बम की धमकी के बाद स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ाई गई है. कई बार बम की धमकी के बाद कड़ी सुरक्षा की गई है. दर्शकों को भी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना पड़ेगा. 

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवनः
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल. 

पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवनः
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, मिचेल ओवेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, काइल जैमीसन, जेवियर बार्टलेट, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.