T20 वर्ल्ड कप पर फिक्सिंग का भूत ? ग्रुप मैचों के दौरान इस टीम के खिलाड़ी के पास आए कई बार कॉल

T20 वर्ल्ड कप पर फिक्सिंग का भूत ? ग्रुप मैचों के दौरान इस टीम के खिलाड़ी के पास आए कई बार कॉल

नई दिल्लीः T20 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के मैच का सफर अब सुपर-8 पर आ गया है. 19 जून से ये मैच शुरू होने वाले है. लेकिन इसी बीच फिक्सिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. फिक्सर ने युगांडा के खिलाड़ी से संपर्क करने की कोशिश की. ग्रुप मैचों के दौरान युगांडा के खिलाड़ी के पास कई बार कॉल आए.

दरअसल केन्या के पूर्व क्रिकेटर ने फिक्सिंग की कोशिश की. ग्रुप मैचों के दौरान युगांडा के खिलाड़ी के पास कई बार कॉल आए. और खिलाड़ी से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन इस खिलाड़ी ने इसकी शिकायत तुरंत ICC से कर दी. ICC की एंटी करप्शन यूनिट ने मामले को तुरंत निपटा दिया. 

युगांडा का फ्लॉप प्रदर्शनः
युगांडा पहली बार ICC टूर्नामेंट खेलने उतरी थी. इस दौरान भी टीम कोई खास कमाल दिखा नहीं सकी. और लीग मैच में ही बाहर हो गई. युगांडा ने 4 में से 1 मैच में जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम के लिए टूर्नामेंट के ये सफर यही पर खत्म हो गया 

सुपर-8 में ये टीमें दिखाएगी दमः
टूर्नामेंट में लीग स्टेज के मैच खत्म हो गए है. इसके साथ ही अब 8 टीमें सुपर-8 में खेलने के लिए तैयार है. जिसमें भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, यूएसए, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने क्वालीफाई कर लिया है जो अब 19 जून से अपनी दावेदार को प्रबल करने मैदान पर उतरेगी. 

ये समीकरण फाइनलिस्ट करेगा तयः
इसके लिए दो ग्रुप में बांटी गई 4-4 टीमों के लिए 2-2 सेमीफाइनलिस्ट तय होंगे. कि आखिर कौन सेमीफाइनल खेलेगा. और वहां जीतने वाली दो टीमें फाइनल में दो दो हाथ करेगी. फाइनल 29 जून को खेला जाए.