झूठी है MI रोड पर 75 लाख रुपए के लूट की सूचना, CCTV फुटेज में नहीं दिखा कोई बदमाश

झूठी है MI रोड पर 75 लाख रुपए के लूट की सूचना, CCTV फुटेज में नहीं दिखा कोई बदमाश

जयपुरः जयपुर में MI रोड पर लाखों रुपए की लूट की वारदात झूठी निकली है. तालाशी के दौरान CCTV फुटेज में कोई बदमाश नहीं दिखे. केवल एक युवक फ्लैट के अंदर जाता हुआ दिखा है. संभवतः शराब व्यापारी के पुत्र अर्जुन ने ही अपने साथी को राशि दी है. और उसके बाद पुलिस को झूठी लूट की सूचना दे दी. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने व्यापारी के दोस्त को सिंधीकैंप से पकड़ा है. अब दोनों से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है. 

मामले में सूचना मिली थी कि कार सवार बदमाश करीब 75 लाख रुपए लूटकर भाग गए है. ऐसे में मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद जयपुर शहर में A श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई. लेकिन अब य़े लूट की सूचना झूठी निकली है.