जयपुरः जयपुर में MI रोड पर लाखों रुपए की लूट की वारदात झूठी निकली है. तालाशी के दौरान CCTV फुटेज में कोई बदमाश नहीं दिखे. केवल एक युवक फ्लैट के अंदर जाता हुआ दिखा है. संभवतः शराब व्यापारी के पुत्र अर्जुन ने ही अपने साथी को राशि दी है. और उसके बाद पुलिस को झूठी लूट की सूचना दे दी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने व्यापारी के दोस्त को सिंधीकैंप से पकड़ा है. अब दोनों से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है.
#Jaipur: झूठी है MI रोड पर 75 लाख रुपए के लूट की सूचना
— First India News (@1stIndiaNews) June 24, 2024
CCTV फुटेज में नहीं दिखे कोई बदमाश, केवल एक युवक जाता हुआ दिखा फ्लैट के अंदर, संभवतः शराब व्यापारी के पुत्र अर्जुन ने ही अपने...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/cT8wGWYGEJ
मामले में सूचना मिली थी कि कार सवार बदमाश करीब 75 लाख रुपए लूटकर भाग गए है. ऐसे में मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद जयपुर शहर में A श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई. लेकिन अब य़े लूट की सूचना झूठी निकली है.