नहीं रुक रही रोडवेज उड़नदस्तों की गड़बड़ियां, अब भीलवाड़ा डिपो के उड़नदस्ते ने किया बड़ा कारनामा

जयपुर : रोडवेज उड़नदस्तों की गड़बड़ियां नहीं रुक रही है. रोडवेज मुख्यालय के निर्देशों के बाद भी उड़नदस्तों की गड़बड़ियां नहीं रुक रही है. अब भीलवाड़ा डिपो के उड़नदस्ते ने कारनामा किया बड़ा है. बूंदी डिपो की बस में कुछ यात्रियों से पैनल्टी ली गई. लेकिन यात्रियों को इसकी कोई रसीद नहीं दी गई. 

रसीद को लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद उड़नदस्ते की टीम मौके से गायब हुई. रोडवेज के अधिकतर उड़नदस्ते इसी तरह की गड़बड़ी कर रहे हैं. ऐसे में चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी करने के आदेशों की हवा निकली.