जयपुर : रोडवेज उड़नदस्तों की गड़बड़ियां नहीं रुक रही है. रोडवेज मुख्यालय के निर्देशों के बाद भी उड़नदस्तों की गड़बड़ियां नहीं रुक रही है. अब भीलवाड़ा डिपो के उड़नदस्ते ने कारनामा किया बड़ा है. बूंदी डिपो की बस में कुछ यात्रियों से पैनल्टी ली गई. लेकिन यात्रियों को इसकी कोई रसीद नहीं दी गई.
#Jaipur: नहीं रुक रही रोडवेज उड़नदस्तों की गड़बड़ियां
— First India News (@1stIndiaNews) October 4, 2024
रोडवेज मुख्यालय के निर्देशों के बाद भी नहीं रुक रही उड़नदस्तों की गड़बड़ियां, अब भीलवाड़ा डिपो के उड़नदस्ते ने किया बड़ा कारनामा...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @parmarshivendra pic.twitter.com/0uMI95EUq3
रसीद को लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद उड़नदस्ते की टीम मौके से गायब हुई. रोडवेज के अधिकतर उड़नदस्ते इसी तरह की गड़बड़ी कर रहे हैं. ऐसे में चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी करने के आदेशों की हवा निकली.