राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया आज से, सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू

जयपुर: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई. आज सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. 25 अक्टूबर को अपराह्न तीन बजे तक नामांकन हो सकेंगे. 28 को नामांकन का परीक्षण,30 अक्टूबर तक नामांकन वापसी होगी. 

इसके बाद मैदान में रहे प्रत्याशियों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा. रामगढ़(अलवर), झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा.