जयपुर: सब्जियों में मंदी का दौर जारी है. सर्दियों के जाते ही सब्जियों के भावों में भारी गिरावट आई. हालात ये कि अब सब्जियां गौशालाओं में भेजी जा रही है. खरीददारी में कमी आने के चलते माल नहीं बिक पा रहा है.
मुहाना फल सब्जी मंडी अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि दामों में कमी आने से किसानों का भाड़ा नहीं निकल पा रहा है. लोकल आवक ज्यादा हो रही है और डिमांड कम है.
#Jaipur: सब्जियों में मंदी का दौर जारी
— First India News (@1stIndiaNews) February 7, 2025
सर्दियों के जाते ही सब्जियों के भावों में आई भारी गिरावट, हालात ये कि अब सब्जियां भेजी जा रही गौशालाओं में, खरीददारी में.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @RajGovOfficial @BharatD1988 pic.twitter.com/0ZafQ1hrR0
अभी टमाटर 2 से 5 रुपए किलो, फूल गोबी 2 से 6 रुपए किलो है. पत्ता गोभी 3 से 5 रुपए किलो,लौकी 5 से 10 किलो,गाजर 4 से 8 रुपए किलो बिक रही है.