जयपुरः राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. पूरे देश के साथ-साथ राजस्थान में भी कोविड-19 के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. मई महीने में अब तक 10 नए केस सामने आए हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 6 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इन सभी संक्रमितों में पूर्व में चर्चा में रहे ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट की पुष्टि हुई है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है.
जानकारी के मुताबिक साल 2025 के शुरुआती चार महीनों में केवल 2 ही कोविड पॉजिटिव केस समाने आए थे. हालांकि मई के महीने में अचानक इनकी संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. चिकित्सा विभाग ने इस नई स्थिति के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी है और सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग शुरू कर दी है.
जीनोम सीक्वेंसिंग की अहमियत
कोरोना मामलों का गहन अध्ययन और वेरिएंट की पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण है. इससे नए वेरिएंट की आंकलन क्षमता बढ़ती है और रोकथाम के प्रभावी उपाय अपनाए जा सकते हैं.