नई दिल्ली: देशभर में इस बार गर्मी की तीव्रता सामान्य से कहीं अधिक रहने वाली है. अप्रैल की शुरुआत से लेकर जून के आखिरी तक गर्मी अपना पूरा तेवर दिखाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष हीटवेव के दिनों की संख्या सामान्य से लगभग दोगुनी हो सकती है.
आमतौर पर, विभिन्न राज्यों में हीटवेव के 7 दिन होते हैं, लेकिन इस बार यह 6 से 11 दिन तक चल सकती है. खासकर झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, और गुजरात जैसे राज्यों में हीटवेव का असर लंबे समय तक रहेगा.
वहीं, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तरी कर्नाटका और आंध्र प्रदेश में हीटवेव के छोटे-छोटे दौर आ सकते हैं. ऐसे में लोगों को गर्मी से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतनी होगी और इस दौरान मौसम के संकेतों का ध्यान रखना होगा.
देश-प्रदेश में इस बार तीखे रहेंगे गर्मी के तेवर:
-अप्रैल की शुरुआत से जून आखिरी तक तेवर दिखाएगी गर्मी
-हीटवेव के दिन भी सामान्य से लगभग होंगे दोगुने
-मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल से जून के दौरान सामान्य से अधिक चलेगी
-सामान्य रूप से विभिन्न राज्यों में 7 दिन चलती है हीटवेव
-लेकिन इस बार हीटवेव के दिनों की संख्या रह सकती 6 से 11 दिन
-झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात में लंबे समय तक हीटवेव
-जबकि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, एमपी, उत्तरी कर्नाटक,
-आंध्र प्रदेश में हीटवेव के छोटे-छोटे आ सकते कई दौर
बात करें राजस्थान की, तो यहां पर तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. पिछले 2-3 दिन से सुबह-शाम महसूस हल्की सर्दी हुई है. कल से कई शहरों के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है.2 और 3 अप्रैल को राज्य में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा. सिस्टम के प्रभाव से 3 अप्रैल को 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में अधिकांश शहरों में आसमान साफ रहा है.जालोर, डूंगरपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, कोटा में तापमान बढ़ा है. कल सुबह-शाम चूरू, श्रीगंगानगर, उदयपुर में सर्दी रही है. सबसे कम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस सीकर और माउंट आबू में रहा है.