एलिवेटेड रोड के निर्माण से हजारों वाहन चालकों को मिलेगी राहत, जेडीए जारी करेगा कार्यादेश, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजधानी में टोंक रोड पर गोपालपुरा फ्लाई ओवर और  गुर्जर की थड़ी के बीच सीधा आवागमन करने वाले हजारों वाहन चालकों को राहत देने का काम शुरू होने वाला है. इसके लिए प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण 30 जून से पहले कार्यादेश जारी कर देगा. कहां किस तरह बनेगी एलिवेटेड रोड और किस तरह यहां गुजरने वाले ट्रैफिक को मिलेगी राहत? 

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट भाषण में राजधानी के गोपालपुरा बायपास स्थित रिद्धि-सिद्धि तिराहे पर फ्लाई ओवर बनाने की घोषणा की थी. इस घोषणा की पालना में जेडीए ने प्रोजेक्ट की कंसलटैंसी का कार्यादेश जारी कर दिया. कंसलटैंट फर्म की ओर से यहां से गुजरने वाले यातायात का विस्तृत सर्वे किया गया. इस सर्वे में सामने आया कि यातायात जाम की समस्या केवल रिद्धि-सिद्धि तिराहे पर ही नहीं हैं बल्कि गोपालपुरा बायपास रेलवे ओवरब्रिज से लेकर गुर्जर की थड़ी तक हर चौराहे व तिराहे  पर है. कंसलटैंट फर्म की ओर से जेडीए को सौंपी गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) में रेलवे ओवरब्रिज से लेकर गुर्जर की थड़ी की तरफ तक एलिवेटेड रोड बनाने का सुझाव दिया गया. इसके बाद जेडीए की ओर से 184.87 करोड़ रुपए की लागत की इस एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी गई है. निविदा जमा कराने की अंतिम तिथि 20 मई है. बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए गंभीर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जेडीए को निर्देश दिए हैं कि एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 30 जून से पहले कार्यादेश जारी कर दिए जाएं. आपको सबसे पहले बताते हैं कि इस एलिवेटेड रोड का कहां किस तरह निर्माण किया जाएगा. 

-मौजूदा गोपालपुरा बायपास रेलवे ओवरब्रिज से लगते हुए ही दोनों तरफ दो-दो लेन की एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा
-एक तरफ की दो लेन एलिवेटेड रोड गोपालपुरा फ्लाई ओवर से गुर्जर की थड़ी की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए होगी
-जबकि दूसरी तरफ की दो लेन चौड़ी एलिवेटेड रोड गुर्जर की थड़ी से फ्लाई ओवर की तरफ आने वाले वाहनों के लिए होगी
-ये दोनों एलिवेटेड रोड आगे जाकर त्रिवेणी नगर चौराहे के पास मिल जाएगी
-यहां से लेकर आगे तक ये दो-दो लेन की एलिवेटेड रोड आपस में जुड़कर चार लेन की एलिवेटेड रोड बन जाएगी
-इस प्रकार एलिवेटेड का निर्माण रेलवे ओवरब्रिज के टॉप से लेकर गंदे नाले से सौ मीटर पहले तक किया जाएगा
-इस एलिवेटेड रोड की कुल लंबाई 2 किलोमीटर 160 मीटर होगी
-गोपालपुरा फ्लाई ओवर की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को इस एलिवेटेड रोड पर आने के लिए मौजूदा रेलवे ओवर ब्रिज पर ही चढ़ना होगा
-जिन वाहन चालकों को गुर्जर की थड़ी की तरफ सीधा जाना है वे इस ओवरब्रिज से ही एलिवेटेड रोड पर डायवर्ट हो जाएंगे
-और जिन वाहन चालकों को त्रिवेणी नगर चौराहे की तरफ जाना है,वे मौजूदा ओवरब्रिज पर ही रहेंगे
-महेश नगर अस्सी फीट रोड के पास इस एलिवेटेड रोड का रैम्प बनेगा
-ऐसे में महेश नगर अस्सी फीट रोड जंक्शन पर इसी प्रोजेक्ट के तहत अंडरपास बनेगा जो कि करीब बीस मीटर चौड़ा होगा
-इस अंडरपास के दोनों तरफ वाहनों का आवागमन हो सकेगा

इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से सबसे बड़ी राहत उन वाहन चालकों को मिलेगी जिनका सीधा आवागमन गोपालपुरा फ्लाईओवर और गुर्जर की थड़ी के बीच रहता है. आपको बताते हैं कि एलिवेटेड रोड के निर्माण के बाद किस तरह इन वाहन चालकों को यातायात जाम से राहत मिलेगी. 

-इस प्रोजेक्ट के लिए किए गए ट्रैफिक सर्वे में भारी यातायात जाम की स्थिति सामने आई है
-फ्लाई ओवर व गुर्जर की थड़ी के बीच स्थित चौराहों व तिराहों पर अक्सर वाहनों का दबाव अधिक रहता है
-सुबह व शाम पीक आवर्स में तो भारी जाम की स्थिति रहती है
-फ्लाई ओवर व गुर्जर की थड़ी के बीच प्रमुख तौर पर चार प्रमुख जंक्शन है
-इनमें त्रिवेणी नगर चौराहा, 10 बी स्कीम तिराहा,रिद्धि-सिद्धि तिराहा और और 80 फीट रोड जंक्शन शामिल हैं
-एलिवेटेड रोड बनने के बाद गोपालपुरा फ्लाई ओवर से गुर्जर की थड़ी के बीच सीधे आवागमन करने वाले वाहन चालकों को इन चारों जंक्शन पर रूकना नहीं होगा
-और नहीं इन वाहन चालकों को इन जंक्शन पर लगने वाले जाम में फंसना पड़ेगा
-ये वाहन चालक कुछ ही देर में फ्लाई ओवर और गुर्जर की थड़ी के बीच बिना रूके सीधे आवागमन कर सकेंगे
-एक तरह इस एलिवेटेड रोड के बनने के बाद टोंक रोड व जेएलएन मार्ग और इसके आस-पास के इलाके की सीधी कनेक्टिविटी होगी
-इस इलाके की मानसरोवर,न्यू सांगानेर रोड,सोडाला और अजमेर रोड आदि इलाकों से सीधी कनेक्टिविटी होगी