धौलपुर: पोखर में डूबने से तीन बालकों की दर्दनाक मौत, हाईवे के समीप पोखर में नहाते समय गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा

धौलपुर: पोखर में डूबने से तीन बालकों की दर्दनाक मौत, हाईवे के समीप पोखर में नहाते समय गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा

धौलपुर: धौलपुर के सरमथुरा से बड़ी खबर मिल रही है. पोखर में डूबने से तीन बालकों की दर्दनाक मौत हो गई. हाईवे के समीप पोखर में नहाते समय गहरे पानी में जाने से हादसा हुआ. परिजन बालकों को लेकर CHC पहुंचे.

 चिकित्सकों ने बालकों को मृत घोषित किया. बालकों की मौत की सूचना पर बसेड़ी विधायक संजय जाटव CHC पहुंचे. मृतक बालकों की आयु 8 से 12 वर्ष के बीच है. मृतक बालक प्रियांशु, हिमांशु, अरुण कस्बा के सेढ़ पाड़ा के निवासी थे.

धौलपुर के सरमथुरा से बड़ी खबर:
-पोखर में डूबने से तीन बालकों की दर्दनाक मौत
-हाईवे के समीप पोखर में नहाते समय गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा
-परिजन बालकों को लेकर पहुंचे CHC
-चिकित्सकों ने बालकों को किया मृत घोषित
-बालकों की मौत की सूचना पर बसेड़ी विधायक संजय जाटव पहुंचे CHC
-मृतक बालकों की आयु 8 से 12 वर्ष के बीच
-मृतक बालक प्रियांशु,हिमांशु, अरुण कस्बा के सेढ़ पाड़ा के थे निवासी