टीकाराम जूली बोले, भगवान राम की पूजा करने पर भाजपा को आपत्ति... मेरे तो नाम में ही राम, गले में हनुमान

टीकाराम जूली बोले, भगवान राम की पूजा करने पर भाजपा को आपत्ति... मेरे तो नाम में ही राम, गले में हनुमान

जयपुर: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि भाजपा को एक दलित का भगवान श्रीराम के मंदिर में जाना गले नहीं उतरा, इसलिए गंगाजल छिड़कवाया. जूली ने कहा कि मेरे तो नाम में ही राम है और तिलक है. मेरे गले में राम भक्त हनुमान है और मैंने तो सरकारी आवास भी वो ही लिया है, जिसमें मंदिर है. 

अहमदाबाद में कांग्रेस के अधिवेशन से लौटने के बाद टीकाराम जूली ने कहा कि इस मुद्दे पर आम जनता व पूरी कांग्रेस पार्टी मेरे साथ खड़ी रही और मेरा संबल बढ़ाया. जूली ने कहा कि कुछ लोग कहते है कि कांग्रेस अधिवेशन में मेरी चर्चा होने पर मेरे लिए अच्छा रहा. 

 

लेकिन मैं तो कहता हूं मेरे लिए इससे बड़ी बदनामी क्या होगी मेरे मंदिर जाने पर गंगाजल छिड़काव के बाद मेरा हर जगह जिक्र होता है. जूली ने कहा कि ज्ञानदेव आहूजा द्वारा की गई हरकत के बाद मैं दो दिन तक सो नहीं पाया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पहले हिंदू मुस्लिम कर रही थी और अब जनरल वर्सेज दलित करना चाहती है.