जयपुरः ज्योतिष, भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्लेषक डा. अनीष व्यास के अनुसार 16 फरवरी 2025 , रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. मेष, वृषभ और मिथुन समेत 12 राशि वालों के लिए आज क्या खुशखबरी है? जानिए आज का राशिफल
मेष राशि
आज का दिन सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आज किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. वाहन का उपयोग संभलकर करें. दोस्तों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. बिजनेस में फायदा होगा. परिवार के साथ संबंध मिले-जुले रहेंगे.
वृषभ राशि
आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा. मन अशांत रह सकती है. सेहत खराब हो सकती है. बिजनेस में संभलकर फैसला लें. कोई बड़ी डील हाथ से निकल सकती है. परिवार में पत्नी से मतभेद हो सकते हैं.
मिथुन राशि
आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कोई रुका हुआ पुराना काम आज पूरा होगा. मन में प्रसन्नता रहेगा. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा. बिजनेस में भी लाभ के योग हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
कर्क राशि
आज का दिन अच्छा रहेगा. हर काम में आज सफलता हाथ लगेगी. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. बिजनेस में कोई बड़ा कार्य साझेदारी में शुरू कर सकते हैं. आय के नए स्रोत बनेंगे. परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है.
सिंह राशि
आज का दिन खुशखबरी लेकर आएगा. जो लोग अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे. आपसी मतभेद दूर होंगे. बिजनेस में कोई बड़ी डील समझौता आपके पक्ष में हो सकता है.
कन्या राशि
आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. सेहत बिगड़ सकती है. कोर्ट केस में हार का मुंह देखना पड़ सकता है. आज विरोधियों से संभलकर रहें. बिजनेस में बड़ा जोखिम ना उठाएं. नुकसान की आशंका है. परिवार में वाद-विवाद की स्थिति बनने पर शांत रहें.
तुला राशि
आज किसी खास काम के लिए बाहर जाना पड़ सकता है. काम में सफलता मिलेगी. परिवार में किसी अपने परिचित को खोने का समाचार मिल सकता है. आप स्वयं वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. परिवार में अपनों का सहयोग मिलेगा पत्नी से संबंध अच्छे रहेंगे.
वृश्चिक राशि
आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. सोचे हुए काम पूरे होंगे. साथी के साथ बाहर घूमने जाएंगे. मन प्रसन्न रहेगा. ऑफिस में कोई नया दायित्व प्राप्त होगा. बॉस की तारीफ मिलेगी. व्यापार-व्यवसाय में लाभ की स्थिति बनेगी.
धनु राशि
आज का दिन अच्छा रहने वाला है. नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज कर सकते हैं. सफलता मिलेगी. भविष्य में बड़ा प्रॉफिट होगा. आज किसी पुराने परिचित से मुलाकात होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
मकर राशि
आज भागदौड़ रहेगी. किसी वाद विवाद में फंस सकते हैं. वाणी पर कंट्रोल रखें. विरोधियों के षड्यंत्र का शिकार बनने से बचें. स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी. बिजनेस में नुकसान की आशंका है. परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर झगड़ा हो सकता है.
कुंभ राशि
आज का दिन परेशानियों से भरा रहेगा. कोर्ट केस में हार का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में बड़ा नुकसान हो सकता है. विरोधी वर्ग षड्यंत्र रह सकते हैं. परिवार में पत्नी से मतभेद बढ़ सकते हैं. वाणी पर संयम रखें.
मीन राशि
आज का दिन अच्छा रहेगा. आप किसी बड़ी समस्या से मुक्त हो सकते हैं. कोर्ट कचहरी के मामले में विजय प्राप्त होगी. व्यापार व्यवसाय में लाभ मिलेगा. रिश्तेदार मित्रों का आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. रुका हुआ धन मिल सकता है.