नई दिल्ली: आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
आज देश मना रहा 76वां गणतंत्र दिवस
— First India News (@1stIndiaNews) January 26, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, कहा- 'आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ...#FirstIndiaNews #RepublicDay2025 @narendramodi pic.twitter.com/2iFnV4JEwv
इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं. जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि 'हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है.