नई दिल्ली: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक प्रमुख आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा के बड़े सदस्य सैफुल्लहा खालिद को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर ढेर कर दिया. यह घटना तब हुई जब वह अपने सुरक्षित ठिकाने से आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों का संचालन कर रहा था.
खालिद न केवल लश्कर का एक प्रमुख चेहरा था, बल्कि साल 2006 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नागपुर मुख्यालय पर हमले का मास्टरमाइंड भी था. सैफुल्लहा ने नेपाल में अपनी गतिविधियों का नेटवर्क विकसित किया और वहीं से वह भारत और पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों को अंजाम दे रहा था. वह भारत में कई आतंकी साजिशों का केंद्र था.
आतंकवाद को बड़ा झटका!
सैफुल्लहा खालिद की मौत से लश्कर-ए-तैयबा को बड़ा नुकसान हुआ है. वह कई आतंकी साजिशों का मास्टरमाइंड था. सूत्रों के अनुसार, उसकी मौत से आतंकवादी समूह की कार्यक्षमता पर गहरा असर पड़ेगा.