जयपुर: भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे युद्ध के हालात, विभिन्न देशों द्वारा अपने पर्यटकों को एडवाइजरी जारी करना और भीषण गर्मी. इन सभी में 'आपदा में अवसर' तलाशते हुए पर्यटन विभाग ने अगले सत्र की जोरदार तैयारी शुरू कर दी है. आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग की बैठक ली और 44 सूत्रीय एजेंडे पर अधिकारियों के साथ संवाद भी किया और उन्हें समयबद्ध तरीके से योजनाओं को पूरा के निर्देश दिए.
प्रमुख निर्देश एवं कार्य योजना:
-पुष्कर सरोवर की DPR में घाटों के सौंदर्यकरण एवं अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश
-श्री खाटूश्यामजी क्षेत्र के समग्र एवं सुव्यवस्थित विकास और दर्शनार्थियों की सुविधा बढ़ाने के लिए कार्य
-मालासेरी डूंगरी, जयपुर चारदीवारी क्षेत्र, आमेर में विकास कार्यों को गति देने के निर्देश
-आमेर में कॉनसर्ट वेन्यू विकसित करने की संभावनाओं पर कार्य
-चौड़ा रास्ता स्थित टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर (TFC) के बेहतर उपयोग हेतु योजना तैयार करने के निर्देश
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय, जयपुर में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में पर्यटन सचिव रवि जैन सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य की पर्यटन नीति एवं फिल्म नीति को अंतिम रूप देकर शीघ्रता से जारी किया जाए, जिससे प्रदेश में पर्यटन और फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने एडवेंचर टूरिज्म योजना पर तीव्रता से कार्य करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए. पर्यटन स्थलों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उपमुख्यमंत्री ने पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए.
उपमुख्यमंत्री ने जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में विकास कार्य करवाये जाने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने जयपुर सहित पर्यटन साइट्स पर स्वच्छता एवं साफ सफाई के कार्यों की चर्चा की और निर्देश दिए कि पर्यटन साइट्स पर मुख्य रूप से पेयजल की सुविधा के साथ शौचालयों की बेहतर सुविधाएं विकसित की जाए. उन्होंने पर्यटन साइट्स पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाने के निर्देश दिए. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर के आमेर क्षेत्र में कॉन्सेर्ट वेंन्यु विकसित किये जाने की सम्भावनाओं को तलाशने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने चौड़ा रास्ता स्थित टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर (TFC ) के बेहतर उपयोग का प्लान बनाने के निर्देश प्रदान किये.उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी NHAI द्वारा राज्य के चार स्थान आमेर, रणथंबोर, चित्तौड़ एवं बांसवाड़ा में स्थापित किए जाने वाले रोप वे की प्रगति की जानकारी ली.
साथ ही अजमेर के चामुंडा माता मंदिर पर रोप वे स्थापना हेतु कार्यवाही प्रारमभ करने के निर्देश प्रदान किए. दिया कुमारी ने शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण कार्य हेतु चर्चा की.समीक्षा बैठक में पर्यटन विभाग के विभिन्न बिंदुओं जैसे अल्बर्ट हॉल के जीर्णोद्धार, लाइट एंड साउंड शो, बावड़ियों का जीर्णोद्धार, डेजर्ट टूरिज्म झुंझुनू में वार म्यूजियम के लिए चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए. इसी प्रकार जैसलमेर के वार म्यूजियम पर भी चर्चा की और निर्देश दिए. टैगोर योजना पर चर्चा की गई. इसी प्रकार महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के पर चर्चा की. उपमुख्यमंत्री ने इसी प्रकार आरटीडीसी के कार्यों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए.
इसके अतिरिक्त, उपमुख्यमंत्री ने शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण, अल्बर्ट हॉल के जीर्णोद्धार, लाइट एंड साउंड शो, बावड़ियों के संरक्षण, डेजर्ट टूरिज्म, वार म्यूजियम (झुंझुनू व जैसलमेर), टैगोर योजना और महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट सहित RTDC के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. टूरिज्म एप, टूरिज्म वेबसाइट, PMU, अल्बर्ट हॉल प्रोजेक्ट, आमेर लाइट एंड साउंड शो, SASCI योजना की प्रगति, एडवेंचर पॉलिसी, फिल्म पॉलिसी, रोपवे, संग्रहालय का डिजिटल अपग्रेडेशन, बावड़ी जीर्णोद्धार, वॉल्ड सिटी टूरिज्म सेंटर, मोरक्को ट्विन सिटी प्रस्ताव, ब्यूटीफुल डेस्टिनेशंस बिड, वीआर एक्सपीरियंस टेंडर, पुष्कर, खाटू श्याम जी, मालेसरी डूंगरी प्रोजेक्ट, गोविंद देव जी मंदिर प्रोजेक्ट, परकोटे में पर्यटन स्थलों पर सैनिटेशन, स्मारक सिक्योरिटी, स्काईडाइविंग प्रोजेक्ट्स पर भी अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली. राज्य सरकार द्वारा लिए गए ये निर्णय राजस्थान को एक प्रमुख पर्यटन राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.